नवनिर्वाचित राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का चित्तौडगढ़ आगमन पर माहेश्वरी युवा संगठन ने किया कई जगहों पर स्वागत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा व अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का चित्तौरगढ़ आगमन पर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में युवा संगठन सहित समाज के विभिन्न संगठनो एवं इकाईयो द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
जानकारी देते हुए युवा संगठन जिलाध्यक्ष लोकेश समदानी ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी पी नामधराणी के नेतृत्व में अखिल भारतवर्षीय महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजकुमार काल्या, संगठन मंत्री प्रवीण सोमानी, युवा संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी, महामंत्री प्रदीप लढा, कोषाध्यक्ष रुपेश सोनी संगठन मंत्री आशीष सारडा, खेल मंत्री पुष्पक लढा, उपाध्यक्ष अनुज सोनी, संयुक्त मंत्री पवन धूत, हरियाणा पंजाब के पूर्व अध्यक्ष विकास माहेश्वरी, महामंत्री पुनीत माहेश्वती, युवा संगठन प्रदेशाध्यक्ष राघव कोठारी का सभी जगह ढोल धमाको एवं भव्य आतिशबाजी के साथ जुलुस निकालकर समाजजनों द्वारा स्वागत किया गया।
जिला संगठन मंत्री लोकेश सोमाणी ने बताया कि अतिथियों का सर्वप्रथम स्थानीय केसर बाग में युवा संगठन की सभी क्षेत्रीय इकाईयों, चित्तौरगढ़ नगर के माहेश्वरी समाजजनों एवं जिला तथा नगर माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा सेतु मार्ग इकाई के आथित्य में हुवे भव्य कार्यक्रम में मेवाडी पगड़ी, उपरना एवं प्रतीक चिन्ह भेटकर स्वागत किया गया।
इकाई अध्यक्ष अभिषेक मुंदड़ा ने बताया कि इसके पश्चात यह लोग विशाल काफिले के साथ कन्नौज पहुचें जहाँ बैण्ड की सुमधुर रैलियों के साथ पूरे ग्राम में जुलुस के साथ पराधिकारियों को अभिनन्दन समारोह स्थल पर ले जाया गया, इसके पश्चात सावा, शभुंपुरा, बस्सी ,गंगरार व सोनियाणा में समाजजनों द्वारा पढ़ाधिकारियों का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
राजेश जागेटिया ने बताया कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी नामधराणी, सीए अर्जुन मुन्दडा, पूर्व जिलाध्यक्ष केलाशचन्द्र तोषनीवाल, भरत जागेरिया, शैलेन्द्र झंवर, राजेंद्र गगरानी, शिवप्रकाश मंत्री उपस्थित थे।
अध्यक्ष लोकेश अजमेरा ने बताया कि इससे पूर्व गुरुवार देरशाम इन पदाधिकारियो का कपासन, उदयपुर- डबोक के समाजजनों द्वारा स्वागत किया गया। सभी पदाधिकारियो ने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन भी किये वहां पर समाजजनों एवम मंदिर मंडल द्वारा इनका भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश सयुक्त मंत्री लविश मूंधड़ा ने बताया कि अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय कोषाध्यास राजकुमार काल्या ने महासभा के 2030 तक के विजन को प्रस्तुत किया और बताया कि महासभा की कोशिश है कि 2030 तक समाज का कोई भी परिवार जरूरतमन्द की श्रेणी में नहीं रहे, इसके प्रयास किए जा रहे हे साथ ही उन्होने समाजजनो से प्री वेडिंग शूट पर भी रोक लगाने का आव्हान किया। महासभा के विभिन्न ट्रस्ट एवं योजनाओ का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुच पाएँ इसके लिए युवा संगठन की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करने का भी आव्हान किया। साथ ही राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने अपने उद्बोदन में कहा कि युवा नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर समाज की दिशा व दशा बदल सकते है।
जिला संस्कृतिक मंत्री दीपक आगाल ने बताया कि जगह जगह पर हुए अभिनन्दन व स्वागत कार्यक्रमों में युवा संगठन के नितेश लढ़ा, अंकित, पवन, अभिनंदन काबरा, लोकेश सोमानी, दीपक गदिया , सहित जुगलकिशोर बिड़ला पूर्व युआईटी चेयरमैनसुरेश झंवर सत्यनारायण आगल, राकेश मंत्री, सुनील गदिया, शांतिलाल भराड़िया, बालमुकुन्द सोमानी उपस्थित थे।
चित्तौरगढ़ शहर क्षेत्रीय इकाईयो के अभिषेक मूंदड़ा, अंकित लढ़ा, सुमित हेड़ा, अभिनंदन काबरा, कुलदीप जागेठिया, केशव मालू ,वैभव मुन्दडा, महेश बसेर के साथ का कपासन के दीनबंधु सोमानी, आशीष काबरा, दीपक सोमानी, सांवलियाजी के ललित मण्डोवरा, केतन, निम्बाहेड़ा के नानालाल भूतड़ा , ललित शारदा, विजय काबरा, पीयुष शारदा, आशीष काबरा, कन्हैयालाल सोनी, मंगल भराडिया, कन्नौज के रामेश्वरलाल मंत्री, रूपलाल मंत्री, सत्यनारायण मंत्री, राजेश जागेठिया, सावा के मनीष मण्डोवर, अनिल आगाल, प्रदीपयाती, अनिल गादिया, शंभुपुरा के कैलाश भराडिया, रवि कल, महेश गादिया, घोसुंडा के सी पी न्याति, आदित गादिया, बस्सी के रामनिवास सोनी, बडीसादडी के प्रमोदमालू, शैलेद समदानी, गंगरार के राजेश कारवानी, अंकित जागेठिया, अंकित पोरवाल सोनियाना के महावीर बाहेती, पिंटू बाहेती, गोपाल काबरा सहित लोकेश अजमेरा, नीलेश राठी, कमल अजमेरा, मुरलीधर बसेर,तरुण नामधराणी ,गोपाल तोषनीवाल साहित महिला संगठन की कुंतल तोषनीवाल, कृष्णा समदानी, चंदमामधर डिम्पल बिड़ला, नगर अध्यक्ष जया तोषनीवाल सहित, सैकडो की सख्या मे समाज के प्रबुद्धजन मातृशक्ति व युवा साथी उपस्थित थे।