वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राजीव मेघवाल ने चित्तौड़गढ़ दौरे के दुसरे दिन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बराड़ा, लाल जी का खेड़ा एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।
बाल अधिकार विभाग के सहायक निदेशक चंद्र प्रकाश जिंदल ने बताया कि पुलिस लाइन में जिले के सभी बाल कल्याण अधिकारियों की बालकों से संबंधित कानूनों के प्रावधान पर चर्चा हेतु आयोजित बैठक एवं कार्यशाला में भाग लिया।
उन्होंने कस्तूरबा ग़ांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पुलिस थाना भदेसर तथा भादसोड़ा में चाइल्ड हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को बाल अधिकारों के संबंध में बालक बालिकाओ में जागरूकता बढ़ाने, बाल सुरक्षा के प्रति सतर्कता रखने के निर्देश प्रदान दिए।
इस दौरान सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग चन्द्र प्रकाश जीनगर, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल, बाल कल्याण समिति सदस्य ओमप्रकाश लक्षकार, नीता लोठ, सीमा भारती उपस्थित रहे।