जाशमा-जैन आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी कि निर्मम हत्या के विरोध मे उपखण्ड कार्यलय मे नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
वीरधरा न्यूज। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
भूपाल सागर।गुरुवार को सकल जैन समाज एवम सर्वसमाज भूपाल सागर व जैन समाज जाशमा द्वारा जैन आचार्य 108 श्री कामकुमार नंदीजी महाराज की कर्नाटक प्रदेश में हुई निर्मम हत्या के विरोध में सकल जैन समाज ने मौन जुलुस का आयोजन किया गया इस निर्मम हत्या का पुरजोर विरोध दर्ज कराया ताकि भविष्य में इस प्रकार की जघन्य घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसे लेकर ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कर्नाटक, मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम से ज्ञापन उपखण्ड कार्यालय मे गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी के नाम से नायब तहसीलदार राकेश नामधर को सौपा।
ज्ञापन के समय जैन समाज भूपाल सागर के अध्यक्ष बंशी लाल चंडालिया जाशमा जैन समाज के अध्यक्ष सम्पत लाल बोर्दिया के साथ दोनों गांव के सकल श्री संघ के सदस्य गण उपस्थित रहे साथ ही भूपाल सागर पंचायत समिति प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, भाजपा विधानसभा संयोजक एवम विप्र ब्राह्मण महासभा के लीलाधर जोशी, पूर्व सरपंच कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष पुरषोत्तम टांक, भाजपा जिला मंत्री बलवंत सिंह ओस्तवाल, सकल जैन समाज मंत्री अशोक चपलोत ओर जाशमा समाज मंत्री दिलीप कुमार जैन, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवम सर्व समाज के सदस्य गण मौजूद रहे।