छोटीसादड़ी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मंत्री कृपलानी के नेतृत्व में एसपी से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौडग़ढ़। भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अमित कुमार से मिला प्रतिनिधिमंडल ने छोटीसादड़ी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार से बातचीत की और 2 दिन पूर्व गोमाना निवासी बबलू (युधिष्ठिर) साहू के ऊपर हुए प्राणघातक हमले को लेकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की तथा पिछले साढ़े चार वर्षों में छोटीसादड़ी में हुई आपराधिक घटनाओं की जानकारी भी पुलिस अधीक्षक को दी।
भारतीय जनता पार्टी के शहर मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को इस बात का आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की आपराधिक घटनाएं नहीं होगी तथा जो परसों घटना हुई है उसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी तथा इसमें शामिल अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पूर्व मंत्री कृपलानी के साथ प्रतिनिधिमंडल में छोटीसादड़ी पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, जिला परिषद नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा, पूर्व सभापति नगर परिषद कमलेश डोसी, भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी, छोटीसादड़ी पूर्वी मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, छोटीसादड़ी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रमेश गोपावत, गोमाना सरपंच किशोर मीणा, नगर मंडल अध्यक्ष छोटीसादड़ी रामचंद्र माली, जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक छोरिया, पूर्व पार्षद सुरेश मालवीय, नगर मंडल महामंत्री विकास चनाल एवं जीतू निनामा साथ उपस्थित रहे।