वीरधरा न्यूज़। भीलवाड़ा@ श्री पंकज आडवाणी।
भीलवाड़ा। केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को श्री गौ सेवा मित्रमंडल द्वारा संचालित गौग्रास रथ में गौग्रास कर आधुनिक समाज को गौसेवा का संदेश दिया।
संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद मेवाड़ यूनिवर्सिटी में प्रभाष जोशी स्मृति गांधी संग्रहालय के उदघाटन समारोह में भाग लेने गंगरार आए थे। जहां उन्होंने भीलवाड़ा शहर के युवाओं द्वारा संचालित गौग्रास रथ में गौग्रास हेतु रोटी गुड हरा चारा आदि भेंट कर संगठन के युवाओं की खुले हृदय से प्रसंशा करी एवम गौसेवा के क्षेत्र में इसे क्रांतिकारी कदम बताते हुए आम जनमानस को इस अभियान से जुड़ने का संदेश दिया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने कहा कि गौ संरक्षण से ही धरती एवम समस्त प्राणियों का विकास संभव है एवम सभी व्यक्तियों जो किसी भी धर्म पंथ का हो को गौसंरक्षण करना चाहिए।इस आयोजन में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा, बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, मेवाड़ यूनिवर्सिटी चेयरमैन अशोक गादीयां ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस आयोजन में श्री गौसेवा मित्रमंडल के संरक्षक बिलेश्वर डाड, संदीप संघवी, सुनील शर्मा, देवराज सिंह चुंडावत, रोहित जोशी, हृदयेश दाधीच, आयुष जोशी, हेमंत चौबीसा आदि के साथ अन्य समाजसेवी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।