Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने निर्माणाधीन सावा आईटीआई एवं बीएससी नर्सिंग कॉलेज बोजुंदा का किया निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा में अब तक के सभी स्वीकृत कार्य शीघ्र पूरे हों, इसे लेकर लगातार निर्माणधीन योजनाओं का राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत निरीक्षण कर रहे हैं साथ ही शीघ्र कार्य पूरा हो इसकी जानकारी लेकर समाधान की दिशा में पहल किया जा रहा है। वे निर्माणाधीन आईटीआई सावा एवं बीएससी नर्सिंग कॉलेज लव कुश वाटिका मोहर मगरी का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि अगर इन दोनो संस्थान का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होता है तो इन क्षेत्र के हजारों युवा युवतियों का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा उन्हें यहां से प्रशिक्षण पाकर रोजगार के अवसर मिलेंगे उन्होंने कहा कि इन संस्थानो को जल्द से जल्द शुरू कराना हमारी प्राथमिकता होगी।
मोहर मगरी लव कुश वाटिका में रोप वे पॉइंट पर लुफ्त उठाते पर्यटकों से चर्चा की एवं सबंधित ठेकेदार से जानकारी ली वन विभाग के अधिकारियो से चर्चा में जानकारी प्राप्त हुई की लक्ष्मण झूले की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गई है पर्यटको को शीघ्र लक्ष्मण झूला की पर्यटन सुविधा का लाभ मिलेगा इस अवसर पर प्रवक्ता महेंद्र शर्मा राजेश सोनी नवरतन जीनगर महामंत्री शंभू लाल प्रजापत साथ रहे।

Don`t copy text!