हिंदुस्तान जिंक द्वारा अनौपपुरा के युवाओं को प्लांट में लगाने की सहमति के बाद भूख हड़ताल से उठे युवा।
वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा। ग्राम पंचायत अनोपपुरा सरपंच कमलेश चौधरी के नेतृत्व में भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन किया था, देर रात तक धरना प्रदर्शन चला और आज पूरे दिन में मैनेजमेंट और प्रशासन के साथ चार बार वार्तालाप हुई लेकिन उस पर सहमति नहीं बन पाई देर रात 11 बजे रेलमगरा सीआई भरत योगी एवं प्लांट प्रबंधक राजेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में सहमति बनी उसमें सरपंच कमलेश चौधरी का कहना था की विगत 3 साल से 400 युवाओं को रोजगार दिया गया था अन्य दूरदराज के लेकिन आसपास के पंचायतों से एक दो आदमी ही लिए गए। सरपंच कमलेश चौधरी ने बताया कि इस बार यह चीजें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि ग्राम पंचायत के युवा आईटीआई डिप्लोमा करके बाहर भटक रहे हैं।
रोजगार के लिए सहमति में 15 अगस्त तक कुछ युवाओं को रोजगार देंगे और आने वाले समय मे सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत अनोपपुरा को प्राथमिकता दी जाने कि बात हुई।
चौधरी ने बताया की अगर हिंदुस्तान जिंक द्वारा अब उनके युवाओं और पंचायत के साथ कुछ कुठाराघात किया तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो ग्राम पंचायत के सभी एवं आसपास के सभी नागरिक एवं माता बहने भी भूख हड़ताल पर बैठेंगे, क्योंकि आने वाला फंड लोकल एरिया में नहीं लग कर जयपुर अन्य विधानसभा में यह बजट जा रहा है जो कि बिल्कुल निराधार है। आमजन में बहुत आक्रोश है।
सरपंच के नेतृत्व मे हुई इस भूख हड़ताल में संपूर्ण ग्रामवासी एवं संपूर्ण युवा मौजूद रहे।
प्रशासन व जिंक प्रबंधक कि सहमति के बाद भूख हड़ताल व प्रदर्शन समाप्त किया गया।