मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगरीय निकायों में विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास चित्तौड़गढ़ में 35 करोड़ के 126 कार्य शामिल।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शनिवार को 232 नगरीय निकायों में 2 हजार 642 किलोमीटर सड़कों के नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण के कार्यों का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले में 35 करोड़ के 126 कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 1000, नगरपालिका कपासन में 600, नगर पालिका निंबाहेड़ा में 700, नगर पालिका बेगू में 600 तथा नगर पालिका रावतभाटा में 600 लाख की अनुमानित लागत के कार्यों का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद के सभापति संदीप कुमार शर्मा, उपसभापति कैलाश चंद्र पवार,आयुक्त नगर परिषद रविंद्र सिंह यादव, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता हरि सिंह मीणा, पार्षदगण सहित नगर परिषद के कर्मचारी व अधिकारी नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।