Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-बौंली कि इंदिरा रसोई में हंगामा ग्राहकों के साथ अभद्रता।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली। राजस्थान सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में करीब 9 सो इंदिरा रसोई का संचालन गरीबों की सहायतार्थ शुरू किया गया था राज्य सरकार का यह कार्य प्रदेश की गरीब जनता के लिए मात्र ₹8 में भरपेट भोजन करने की व्यवस्था की गई थी जिसमें भोजन करने वाले को मात्र ₹8 शुल्क जमा कराना पड़ता है बाकी का अनुदान राज्य सरकार वहन करती है बॉडी की इंदिरा रसोई का संचालन एसवीएम एनजीओ द्वारा किया जाता है। लेकिन बौंली कि इंदिरा रसोई में शराबी व मांसाहारी का जमावड़ा लगा रहता है अनेकों बार बौंली नगर व अन्य गांव के लोगों ने इस बारे में शिकायत की एवं बताया कि इंदिरा रसोई में रात्रि को मांस मदिरा के साथ रंगरेलियां तक मनाई जाती है एवं शिकायत पर जब स्वयं पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी शाम करीब 6:00 बजे कुछ समय पूर्व वहां पहुंचा तो एक कंप्यूटर पर बैठा कर्मचारी शराब के नशे में धुत उससे पूछताछ करने पर वह मोबाइल छीनने वगाली गलौज करने लगा फिर वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और शराबी की पिटाई करने को कहने लगी पर मैंने ऐसा करने से सभी को रोक दिया क्योंकि पूर्व में भी यहां पर शिकायत देखी गई तो यहां के कुछ छूटभैया नेताओं ने उसे अनर्गल झूठा साबित करने का प्रयास किया। शुक्रवार को करीब 2:00 बजे चिकित्सालय से बैठक में भाग लेकर एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार वापस आ रहे थे तो बौंली नगर के लोगों ने उन्हें रोक लिया एवं इंदिरा रसोई में हो रहे हंगामे की जानकारी दी जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे तो ग्राहक सुनील कुमार व कंप्यूटर ऑपरेटर सुगना वर्मा के बीच कहासुनी हो रही थी ग्राहक ने बताया कि ₹8 की जगह ₹10 लेते हैं 2 बार फोटो खींचती है एवं भोजन भी कर्मचारी सर्वे नहीं करते इस कारण मैंने इसका इन हालातों का फोटो व वीडियो बनाना चाहा तो महिला सुगना ने मेरा मोबाइल छीन लिया व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी एक अन्य कैलाश योगी व कांग्रेस नेता देवा गुर्जर ने बताया कि कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र छोटेलाल निवासी रवासा भोजन करने गया तो उसके साथ सुगना ने बदतमीजी की है उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी अनेकों ग्राहकों ने बताया कि यह लोग सब्जी तक बासी परोस देते हैं भोजन की भी गुणवंता सही नहीं है एवं ग्राहकों के साथ अभद्रता करते हैं।

Don`t copy text!