वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। प्रज्ञान महाविद्यालय आकोला के बीए तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा सत्र 2022–23 का बीए तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम न केवल संख्यात्मक रूप से अपितु गुणात्मक रूप से भी श्रेष्ठ रहा। महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कालू राम गाडरी ने 73.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि रवीना कुमारी वैष्णव ने 72.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा खुशबू गोस्वामी ने 71.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय से बीए तीन वर्षीय डिग्री का यह प्रथम बैच पूर्ण हुआ है। गुणवत्ता पूर्वक परीक्षा परिणाम रहने पर महाविद्यालय प्रबंध निदेशक शांतिलाल शर्मा एवं स्टाफ सदस्य मोहित कुमार पायक, जमील मोहम्मद, नरेंद्र कुमार प्रजापत, रतन देवी, मंजुला शर्मा आदि ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेश शर्मा ने बधाइयां प्रेषित करते हुए कहा कि संख्यात्मक रूप से सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देना ही प्रज्ञान महाविद्यालय का मुख्य उद्देश्य रहेगा, साथ ही जिस प्रकार इस महाविद्यालय ने श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जो पहचान बनाई है वह निरंतर बनाए रखने के लिए महाविद्यालय परिवार हमेशा तत्पर रहेगा।