वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@ श्री कुनाल राजपूत।
प्रतापगढ़। जिला कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ वि डी मीणा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी व सुनील कुमार पामेचा मय टीम छोटी सादड़ी में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मैसर्स आनंद काल्ड्रिंक एंड किराना में भारी मात्रा में अवधि पार खाद्य सामग्री मिली जिसका मौके पर ही कानूनी कार्रवाई करते हुए निस्तारण किया गया। इसके अलावा विभिन्न दुकानों से घी, तेल, हल्दी पाउडर मिर्ची पाउडर धनिया कोल्ड ड्रिंक्स, नमक आदि का मिलावटी होने की शंका के आधार पर नमूने लिए गए तथा इन्हें प्रयोगशाला में भेजे गए।प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी डि मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत जागरूकता के तहत विभिन्न दुकानों पर कोटपा के तहत धारा 6 ए नाबालिगों 18वर्ष से कम आयु वाले किशोरो को तंबाकू युक्त पदार्थ बेचना नहीं है ऐसा पोस्टर नहीं लगाने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे गए। इसके साथ ही विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आमजन द्वारा धूम्रपान करने पर भी धारा 4 के तहत चालान काटे गए खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा ने बताया कि जो भी दुकानदार खाद्य सामग्री का व्यापार करता है उन्हें खाद्य लाइसेंस बनाना अनिवार्य है इसके अभाव में खाद्य व्यापार नहीं किया जा सकता है ,ऐसा पाया जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा, सहायक कर्मचारी गोपाल कुमावत, सुरक्षा गार्ड लोकेश माली उपस्थित थे।