Invalid slider ID or alias.

नव स्वीकृत घोसुंडा कॉलेज के सभी प्रवेशरत विद्यार्थियों के लिए राज्यमंत्री जाड़ावत करेगे फीस की व्यवस्था, बैठक में की घोषणा शीघ्र होगा कॉलेज भवन का निर्माण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र पंचायत भवन घोसुंडा में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम नागरिक की बैठक लेकर शीघ्र एडमिशन कराने का निर्देश देते हुए स्वयं की और से प्रवेशरत सभी छात्र छात्राओं की फीस जमा कराने की घोषणा की एवं कार्यकर्ताओ को आव्हान करते हुए कहा कि घर घर जाकर 12 वी पास विद्यार्थियों का शीर्घ एडमिशन कराने में लग जाए राज्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज के लिए स्वयं का भवन नहीं होने से इसे फिलहाल घोसुंडा प्राइमरी स्कूल के 8 कमरों में संचालित किया जाएगा। वैसे कॉलेज के भवन निर्माण के लिए घोसुंडा सतपुड़ा रोड पर 30 बीघा जमीन एलॉट कर दी है। भवन तैयार करने के लिए 4.5 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी हो चुकी है जिसकी टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है आगामी अगस्त माह में भवन निर्माण शुरू हो जाएगा घोसुंडा में कॉलेज का खुलना बड़ी राहत की बात है, क्योंकि चित्तौड़गढ़ पीजी कॉलेज में सीटे पूरी होने की स्थिति में विद्यार्थियों को अन्य जिलों में जाना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा में स्नातक बीए प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस हेतु विद्यार्थी 5 जुलाई तक को आगे बढ़ा दिया गया आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। बीए प्रथम वर्ष के 2 सैक्शन में एडमिशन हेतु कुल 160 सीटें हैं, जिनके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र कर सकते हैं । महाविद्यालय में इतिहास, भूगोल, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी साहित्य तथा अंग्रेजी साहित्य विषय पठन हेतु उपलब्ध होंगे। इस हेतु विद्यार्थियों को जनाधार / आधार कार्ड, दसवीं, बारहवीं की अंक तालिका, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति एवं आय प्रमाण पत्र तथा स्वयं के फोटो की आवश्यकता होगी।
प्रवक्ता ने नवरतन जीनगर ने बताया कि कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावत सरपंच दिनेश भोई प्रवक्ता महेंद्र शर्मा नवरतन जीनगर युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान रतन शर्मा सुरेंद्र सिंह पूर्व सरपंच सतपुड़ा हीरालाल जाट पंचायत समिति सदस्य मदन लाल जाट संचालन ब्लाक महासचिव प्रकाश राठौड़ नेतावल ने किया।

Don`t copy text!