Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कनिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीना ने गुरूवार को अपना 32 वां जन्मदिन सूचना केन्द्र परिसर में पौधारोपण कर मनाया।
इस मौके पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीना ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधा रोपण करना जरूरी है। हम सभी को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण को अपनी आदत बनाना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को एक अच्छा स्वच्छ वातावरण दे सकें। वहीं किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि पौधा लगाना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए पौधा जब तक पेड़ का रूप नही ले तब तक उनकी देखभाल करते रहना चाहिए। आज के समय की मुख्य जरूरत है हम सभी को पर्यावरण संरक्षण को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे मानव जीवन का आधार होते है पौधे के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। अपने शुभ अवसरों पर पौधारोपण अवश्य करें ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकें।
मीना के जन्मदिन के अवसर पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीना, आई.एफ.डब्ल्यू.जे. के जिला अध्यक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकार राजेश शर्मा, लोकेश टटवाल, महेश सोनी, सुनिल जोशी, बजरंग सिंह, दिलीप पाटीदार, नईम अख्तर, के.पी. सिंह, राजेश गोयल, सुनील शर्मा, राकेश अग्रवाल, शादाब अली, नरेन्द्र शर्मा, संजय मित्तल, हरकचन्द जैन सहित मौजूद पत्रकारों ने किरोड़ी लाल मीना को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर स्वतंत्र पत्रकार राजेश शर्मा ने सभी पत्रकारों से शुभ अवसरों पर पौधारोपण करने की अपील की।
इस मौके पर सूचना केंद्र में मौजूद पत्रकारों राजेश शर्मा जिला अध्यक्ष आई एफ डब्ल्यू जे, लोकेश टटवाल, महेश सोनी, बजरंग सिंह, सुनील जोशी, राजेश गोयल, शादाब अली, के.पी. सिंह के अलावा सूचना एवं जनसंपर्क के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीना ने फल फूल एवं छायादार वृक्षों का एक-एक पौधा लगाया और केक काटकर किरोड़ी लाल मीना को जन्मदिन की बधाई दी।

Don`t copy text!