वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आगामी डिजिटल इंडिया वीक 2023 इसी माह 25 – 31 जुलाई 2023 को संभावित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया अभियान के तहत की गई डिजिटल पहल और उपलब्धियों का जश्न मनाना और डिजिटल रूप से सशक्त समाज को बढ़ावा देना है। उपरोक्त वीक के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे, उक्त कार्यक्रमो मै भाग लेने हेतु रेजिस्ट्रैशन आवश्यक है।
डिजिटल इंडिया वीक 2023 जो की जुलाई माह में आयोजित किया जाना है इस हेतु दिए गए लिंक का यूज करके https://www.nic.in/diw2023-reg/ रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु अभिषेक गोयल अतिरिक्त कलक्टर चित्तोडगढ़ की अध्यक्षता मै संचालन समिति का गठन किया गया है जिसमे अशोक लोढ़ा जिला सूचना व विज्ञान अधिकारी, राजेन्द्र सिंघल संयुक्त निदेशक सू;प्रौ; एवं संचार विभाग, प्रवीण जैन उपनिदेशक सू;प्रौ; एवं संचार विभाग,
प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, टी आर कन्डारा सहायक निदेशक जन संपर्क विभाग, दिनेश शर्मा प्रोग्रामर जिला परिषद को शामिल किया गया है।