Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-अब 2जी मुक्त होगा भारत, हर व्यक्ति का अपने बजट मे 4जी का सपना होगा पूरा: उपसरपंच ज्ञानेश्वर पूरी 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। घटियावली उपसरपंच ज्ञानेश्वर पूरी ने सबसे सस्ते जिओ 4जी मोबाइल कि लॉन्चिंग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा होने जा रहा है भारत को डिजिटल इंडिया के रूप मे विकसित करना है इस प्रेरणा से प्रेरित होकर जिओ कम्पनी द्वारा 999 रूपये मे अब तक कि सबसे कम कीमत का 4G मोबाइल मार्केट मे लेकर आई है भारत वी2 4Gमोबाइल का मुख्य उद्देश्य भारत को 2जी मुक्त बनाना है। इस उद्देश्य को लेकर गुरुवार को सावा जिओ डिस्ट्रीब्यूटर गोस्वामी मोबाइल पॉइंट के तत्वाधान मे घटियावली मे संकटमोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण मे जिओ के इस फोन की ग्रामीण स्तर पर जिओ टीम के कर्मचारी व रिटेलर शिव सिंह इंसाफ, सतीश जागेटिया, बबलू डांगी, राजवीर चारण, नवगन चारण, प्रभु जटिया की उपस्थिति में लॉन्चिंग की गई और अधिक से अधिक लाभ इसका लोगो को मिले इसके लिए घटियावली उपसरपंच ज्ञानेश्वरपुरी द्वारा हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर जरुरत मंद रतन टेलर व आशाराम कुमावत को जिओ का फोन दिया गया। मोके पर गांव के वरिष्ठ मौतबीरान की गरिमामय उपस्थिति रही। हनुमान मंदिर के पुजारी काना दास जी आदित्यवीर सिंह, सूर्यवीर सिंह, रणजीत सिंह, महेंद्र सिंह, भंवर सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रभु सुथार, फतह सिंह, रामनारायण धाकड़, हरिओम वैष्णव, देवेंद्र शर्मा, शिव दास, भरत वैष्णव, अजय पुरी, राजकुमार वैष्णव, शोभागमल, नानू सेन, अभिषेक शर्मा जमना लाल गाडरी विजय वैष्णव शुभम टेलर सत्यनारायण सुथार अभिषेक सेन नारायण सालवी आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Don`t copy text!