Invalid slider ID or alias.

बालाजी प्रबुद्ध नागरिक मंच कि बैठक हुई, सदस्यों ने ग्रहण कि सदस्यता, पौधारोपण भी किया।

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा।


बड़ीसादड़ी। श्री पंचमुखी बालाजी वरिष्ठ नागरिक मंच के द्वारा मासिक मिलन के तहत आज दिनांक 5 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम किया गया । बालाजी पार्क में मंच के सभी प्रबुद्ध जन कार्यक्रम के निमित्त पधारे। कार्यक्रम में निम्न सदस्य राम सिंह राठौड़, गोपाल सिंह बाबेल ,अशोक कुमार दक, योगेश जानी, राम रतन सालवी, रमेश चंद्र नौलक्खा , जीवन सिंह मूनेत, रामेश्वर लाल प्रजापत ,अशोक कुमार सोनी ,जगदीश प्रसाद वैष्णव, देवेंद्र व्यास ,किशन सिंह भाटी, बृजमोहन ट्रेलर, प्रभु लाल प्रजापत, राजेंद्र प्रसाद महात्मा ,विजय सिंह राठौर, जगन्नाथ सालवी ,कमला शंकर चौबीसा, धनराज शर्मा, दिनेश मोगरा ने अपनी सदस्यता ग्रहण की एवं शेष सदस्यों की सदस्यता आगमी मीटिंग में पूर्ण की जाएगी। सदस्यता कार्यक्रम आगामी कुछ समय तक निरंतर चालू रहेगा जिसके लिए फार्म अरविंद गांग की दुकान पर उपलब्ध रहेंगे जहा से फार्म प्राप्त किए जा सकते है।

कार्यक्रम के तहत विभिन्न पौधे चंपा, मोगरा , गेंदा, आम, एवं विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। तथा कार्यक्रम के तहत मंच के सदस्य लाल जी सोनी एवं कुशल सिंह डांगी का जन्म दिवस उपअन्ना ओढ़ाकर एवं मिठाई खिलाकर मनाया गया। जिससे संस्थान के सभी सदस्यों में स्नेह एवं खुशी का माहौल बना। कार्यक्रम में योगेश जानी ने पौधारोपण की महत्वता के ऊपर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण प्रेमी सुंदर लाल बहुगुणा के विचारो पर प्रकाश डालते हुए प्रतिवर्ष पौधे की देखरेख की शपथ लेने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सोनी ने किया तथा कार्यक्रम के समापन पर आगंतुकों का आभार राजेंद्र सेन ने किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। मंच की आगमी मीटिंग 5 अगस्त को रखी गई है।

Don`t copy text!