सार्वजनिक निर्माण मंत्री जाटव ने कलेक्ट्रेट मे ली अधिकारियों की बैठक सड़क निर्माण कार्यों एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा की।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्माण कार्यों के नियमित निरीक्षण एवं गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, डीएमएफटी वर्ष 2022-23 व 23 – 24 में घोषित विभिन्न सड़कों एवं सार्वजनिक निर्माण के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अधूरी संपर्क सड़कों को पूर्ण करने, बेगू कपासन, चित्तौड़गढ़ सहित बड़ी सादड़ी क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण आदि कार्यों की समीक्षा कर उन्हें समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। मंत्री जाटव ने अधिकारियों से कहा कि वह विभिन्न निर्माण कार्यों के वर्क आर्डर होते ही शीघ्र कार्य शुरू करवाए ताकि समयबद्ध रूप से वह पूर्ण हो सके।
बैठक में जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एडिशनल चीफ अशोक शर्मा सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।
मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने इसके पश्चात शहर में निर्माणाधीन नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों, विद्युत फिटिंग सहित विभिन्न कार्यों का गहनता से अवलोकन किया एवं उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए।