वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। “उपखंड के आजोलिया खेड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत सालेरा ग्राम वासियों द्वारा विद्यालय के संस्था प्रधान अरविंद व्यास का सम्मान किया। मंगलवार को सालेरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद व्यास को गत दिनों जयपुर में आयोजित राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के अधिवेशन में निर्विरोध महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष निर्वाचित घोषित होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति , अभिभावक तथा ग्राम वासियों ने व्यास के विद्यालय के कुशल प्रशासन व प्रबंधन व नेतृत्व क्षमता पर गर्व की अनुभूति होने पर विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भैरूलाल जाट ने कहा कि छोटे से गांव के प्रधानाध्यापक व्यास ने सालेरा गांव और विद्यालय का समूचे राज्य में अपनी नेतृत्व क्षमता व कार्य कौशल द्वारा हम सबको गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष नारायण लाल जाट, शिक्षक जगदीश चंद्र शर्मा, ईश्वर लाल जाट, सत्यनारायण सुथार ,भंवर लाल सुथार , पूर्ण मल जाट, देवीलाल गुर्जर, बरदालाल प्रजापत, एवं नानालाल वैष्णव ने भी सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त किए। इस सम्मान समारोह में संस्कृत विद्यालय में अध्यनरत बालिका पूजा प्रजापत द्वारा 12वीं कक्षा में चित्तौड़गढ़ जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उस बालिका का भी ग्राम वासियों द्वारा सम्मान किया गया। इसके साथ ही स्थानीय विद्यालय में अध्ययनरत बालिका कोमल गुर्जर कक्षा 5 का इस सत्र में नवोदय विद्यालय में चयन होने पर उसका भी सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में प्रधानाध्यापक अरविंद व्यास ने ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे विद्यालय के संस्था प्रधान के दायित्व को लिए विद्यालय को शैक्षणिक सहशैक्षिक एवं अन्य गतिविधियों में जिले में अग्रणी रहने के सदैव प्रयास करने के साथ-साथ राजस्थान राज्य के कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव समर्पित रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में कांता पांड्या, रेखा सुथार, दिनेश चावला, प्रीति शर्मा, दीपा व्यास सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं व ग्राम वासी उपस्थित रहे।