Invalid slider ID or alias.

चौरीयों पर लगाम नहीं कसने तथा खुलासा नहीं करने पर एक युवक ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप भुख हडताल पर बैठने का दिया अल्टीमेटम।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला @ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। उपखण्ड भूपालसागर सहित आस पास के गावों में लगातार दिन दहाड़े हो रही दर्जनों चौरीयों पर पुलिस द्वारा अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं करने तथा चोरों को नहीं पकड़ने पर मुकेश सालवी ने उपखण्ड़ अधिकारी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार अंकित सामरीया को सौंपा। सालवी ने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम देकर भुख हडतानल पर बैठने कि चेतावनी दी है।
सालवी ने प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से चेताया कि कस्बे व आस पास के गावों में तीन चार महिने से लगातार चौरीयां हो रही है, जिसका पुलिस द्वारा अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया गया है जिससे कस्बे सहित गावों के लोगों में रोष व्याप्त है। सालवी ने ज्ञापन के माध्यम से उपखण्ड़ अधिकारी को बताया कि जिन घरों में चारीयां हुई है उनमें से गरीब घरों के लोगों के गुटने टुट चुके है उनको अब परिवार के भरण पोषण के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एसी घटना होने के पश्चात भी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधकर बैठा हुआ है और इस कारण चोरों के होंसले दिन प्रतिदिन बढते जा रहे है और इसी कारण आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास हट रहा है। पुलिस कि इस नाकामी से कस्बे का युवक परेशान है और भुख हडताल पर बैठने के लिए विवश है। युवक ने प्रशासन से 6 जुलाई दस बजे से पहले चोरीयों के खुलासे एवं चोरी के आरोपीयों कि गिरफ्तारी हो जाती है तो ठीक अन्यथा युवक ठीक दस बजे के बाद अनिश्चीत काल के लिए भुख हड़ताल पर बैठने को मजबुर हो जायेगा।

Don`t copy text!