बड़ीसादड़ी-बानसी गिरदावर क्षेत्र के आस -पास की ग्राम पंचायतों को सलूंबर जिले में शामिल करने की मांग का पूर्व विधायक व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा।
बड़ीसादड़ी। मंगलवार प्रातः 9 बजे से ही विभिन्न पंचायतों के लोग पूर्व विधायक के निवास पर जमा होने लगे धीरे धीरे बड़ी संख्या में लोग आने लगे, 12 बजे पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी अपने निवास से बाहर आए जैसे ही नारे लगे प्रकाश चौधरी, जिन्दाबाद, हमारी मांगे पूरी करो।
पूर्व विधायल चौधरी ने कहा कि जो लोग सलूंबर जिले में शामिल होना चाहते हैं वे शामिल हो सकतें, जो नहीं होना चाहते हैं उन्हें जबरदस्ती नहीं भेजा जाएगा। जनभावना के अनुसार फैसला लिया जाएगा, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। राजकमल सिंह शक्तावत ने कहा कि बानसी क्षेत्र की पंचायतों के लोग अपनी जायज मांग लेकर आये उन्हें पूरे , जन समूह ने हाथ खड़े कर समर्थन किया और कहा आप हमें सलूंबर जिले में शामिल कराओ हम आपकों विधायक बनाएंगे।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष शम्भू सिंह मीणा ने कहा कि संर्घष समिति सही दिशा में आगे बढ़ रही है, मंजिल प्राप्त कर के रहेंगे।
इसके बाद पूर्व विधायक को ज्ञापन दिया गया।
इसके बाद रैली के रूप मे ढोल बजाते हुए और हाथो में तख्तियां लहराते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन पढ़ कर सुनाया और तहसीलदार को उपखण्ड अधिकारी को सलूंबर जिले में शामिल होने का ज्ञापन दिया गया।
पंचायत समिति सदस्य हेमराज मीणा, लक्ष्मी देवी मेघवाल ,राधा देवी मीणा, मुकेश मीणा,सरपंच शंभू सिंह मीणा प्रकाश शंकर मीणा शंकर सिंह मीणा छात्रसंघ अध्यक्ष अनूप सिंह मीणा, उपसरपंच पारस देवी मीणा, लाल सिंह मीणा, राजेंद्र मेघवाल ,राम सिंह मीणा, वार्ड पंच प्रेम सिंह, नवला राम ,बालूराम, गणपत सिंह, सुरेश चौधरी ,पुष्पा डांगी, भेरूलाल, दिनेश, जाखड़ अध्यक्ष जी एस एस मदनलाल कुलमी, शांति लाल मेघवाल, टीएसपी संघर्ष समिति के शम्भू सिंह मीणा, राजकमल सिंह शक्तावत, मांगुसिहं मीणा, मोहन लाल शर्मा, ग्राम पंचायत अध्यक्ष, गोवर्धन लाल डांगी, ईश्वर लाल, शौभागसिहं, रामेश्वर लाल, केसर सिंह, राधेश्याम, मदन सिंह, हीरालाल, लक्ष्मण सिंह, कालू सिंह, जणवा, शंकरसिहं मीणा, लालसिंह , धनसिहं,भरत जोशी, बालम, अनितसिहं, उदयलाल जणवा, सुरेश, पुष्कर, रवि सोनी, हर्षित अग्रवाल, निखिल चौबीस, शंकर सिंह भाटी, दिनेश जाखड़, सुरेश चौधरी, मोहित हुसैन, अजित सिंह, जयवीर सिंह, नरेन्द्र सिंह, प्रहलाद सिंह सहित सेकड़ो की संख्या जनसमूह सलूंबर जिले के नारे लगा रहे थे।