चित्तौडग़ढ़ एसीबी टीम कि बड़ी कार्यवाही, 60 हजार कि रिश्वत लेते क्षेत्रीय वन अधिकारी बस्सी को किया गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। एसीबी टीम ने एएसपी कैलाश चंद्र सांदु के निर्देशन मे बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 60 हजार कि रिश्वत लेते क्षेत्रीय वन अधिकारी बस्सी को गिरफ्तार किया है।
एएसपी सांदु ने बताया कि आरोपी अब्दुल सलीम क्षेत्रीय वन अधिकारी, बस्सी द्वारा परिवादी भगवान लाल कुमावत निवासी आंवलहेड़ा से उसके द्वारा जलाउं लकड़ी को खेतों एवं खातेदारी जमीनों से क्रय कर परिवहन किया जा रहा था जिस पर उक्त परिवहन शुदा वाहन को 25 मई को रोकना तथा जुर्माने की राशि के रूप में 1.25 लाख रूपये प्राप्त कर रसीद नही देना तथा बस्सी वन क्षेत्र में बिना रुकावट कार्य करने के लिये परिवादी से हर महिने 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग स्वयं के लिये करना तथा अपने अधिनस्थ पदस्थापित कर्मचारियों को मैनेज करने के लिये 30 हजार रूपये की मांग की गई थी। इस प्रकार कुल 80 हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग की गई थी जिस पर परिवादी द्वारा आरोपी को 60 हजार रूपये मासिक बन्दी के लेने के सम्बन्ध में वार्ता कर अपनी सहमति दी गई थी।
जिस पर आज दिनांक 3 जुलाई को नियमानुसार ट्रेप कार्यवाही आयोजन कर आरोपी अब्दुल सलीम क्षेत्रीय वन अधिकारी बस्सी चित्तौडगढ एवं उसके नौकर मदन लाल गुर्जर को 60 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, कार्यवाही अभी जारी है।