वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। भूपालसागर पंचायत समिति प्रधान कक्ष में प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में कोविड 19 वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में आमुखिकरण कार्यशाला का आयोजन खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपालसागर डॉ. गणपत सिंह चौधरी के निर्देशानुसार किया गया। इस दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी मोहब्बत सिंह चुण्डावत, सरपंच प्यारचन्द भील, देवी लाल लौहार, उदय लाल जाट, सीता देवी जाट, भंवर लाल ढोली, माधव लाल जाट, भेरू लाल जटिया, पुर्व सरपंच हेमराज गाडरी, देवी लाल कुमावत एमपीडब्ल्यु, अशोक कुमार पायक बीएचएस आदि उपस्थित थे।
आमुखीकरण में प्रधान द्वारा आगामी माह में होने वाले कोविड 19 वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दि गई। साथ ही प्रधान ने सरपंचों एवं जन प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत स्तर पर आवश्यक प्रचार प्रसार करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। राणावत ने जनप्रतिनिधीयों को अवगत कराते हुए कहा कि वेक्सिन के बारें में सोशल मिडीया पर फैल रहे भ्रामक प्रचार पर ध्यान नहीं देकर सरकार द्वारा हर तरह से जांच की गई वेक्सिन को प्रयोग में लेने का आग्रह किया साथ ही वैक्सिन लगने वालों की उम्र के अनुसार ही वेक्सिन लगेगी।
Invalid slider ID or alias.