Invalid slider ID or alias.

चिकित्सा संस्थानों से हमारा स्वास्थ्य हमारा जिम्मेदारी अभियान का हुआ आगाज मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण सामूहिक जिम्मेदारी-सीएमएचओ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण आवश्यक है। हाल ही में जलभराव से एवं वर्षा के कारण मौसमी बीमारियों के संक्रमण का प्रसार की संभावना को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने हमारा स्वास्थ हमारी जिम्मेदारी अभियान का आगाज चिकित्सा संस्थानों पर एंटी लार्वा, सोर्स रिडक्शन, एंटी एडल्ट गतिविधियों को आयोजित कर किया है।
जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में बीमारियों की रोकथाम हेतु गतिविधियां आयोजित की गई।
सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने अवगत कराया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम करना केवल मात्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ही नहीं अपितु समस्त विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि आमजन भी घरों के आसपास साफ-सफाई कर, नालियों के पानी का निकास सही तरीके से करके तथा घर में उपस्थित कंटेनर, कबाड़ को हटा कर, साफ कर मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट कर बीमारियों के संक्रमण व प्रसार को रोक सकता है।
आज अभियान के प्रथम दिन चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सा प्रभारियों के द्वारा सकारात्मक संदेश देते हुए उपलब्ध कंटेनरो की साफ-सफाई एवं कूलर व परिंडो की साफ सफाई का कार्य किया गया।

डॉक्टर्स डे पर वृक्षारोपण

डॉ रामकेश गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉक्टर डे पर जिले के समस्त चिकित्सकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि आमजन को सहज, सुलभ एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना ही चिकित्सक का उद्देश्य होना चाहिए। इस पुण्य एवं पुनीत कार्य को चिकित्सकों को पारदर्शिता पूर्वक कर्तव्य निर्वहन करते हुए निभाना ही एक चिकित्सक की असली पहचान है। चिकित्सक दिवस के उपलक्ष में सीएमएचओ कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) जोगेश भारद्वाज, डॉ. मुनेष बैरवा, गोविन्द सिंह राव, राजेन्द्र खटीक, सुधीर सिंगोलिया एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!