वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। ग्राम मिण्डाना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गोपाल तिवारी ने अपनी सेवानिवृत्ति पर विद्यालय में वाटर कुलर भेंट किया।
वरिष्ठ अध्यापक रमेश लक्षकार ने बताया कि प्रधानाचार्य गोपाल मूंदडा़ की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें गाँव के गणमान्य नागरिक बंधुओं ने भाग लिया। सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह शक्तावत ने तिवारी के सामंजस्य व सौहार्दपूर्ण व्यवहार की प्रशंसा करते हुए सफलतापूर्वक सेवानिवृत्ति पर बधाई दी। इसके पश्चात डीजे व ढोल के साथ गाँव में जुलूस निकाला।
जुलूस में सेवानिवृत्त कार्मिक चाँदमल खोईवाल, शक्तिसिंह शक्तावत, रौशन सालवी, किशनसिंह झाला, के अलावा राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) शैक्षिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक/उप प्राचार्य डॉ हीरालाल लुहार एवं जिला महा समिति सदस्य एवं राउमावि मण्डलाचारण के पीईईओ रवींद्र सिंह सिसोदिया, पन्नालाल लखारा, विजयसिंह झाला, मिट्ठू लाल सुथार, शिवलाल कुमावत आदि तिवारी का साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। विद्यालय परिवार के शिक्षक साथियों दिलीप कुमार पोरवाल, कैलाश मेनारिया, प्रेमप्रकाश सालवी, देशराज मीणा, नानालाल लुहार, दौलतराम शर्मा, श्यामलाल जटिया, अमरसिंह मीणा, हरिशंकर शर्मा, जमनालाल मेनारिया, राजमल कुमावत, औंकार कुमावत, रतन लाल गुर्जर द्वारा साफा बनवाकर एक अभिनन्दन पत्र, साँवलिया सेठ की तस्वीर, श्रीफल व शाल भेंट की गई। स्थानीय बिनोता में भी ग्रामीणों ने बस स्टेंड, सीतामाता चौराहा, चारभुजा मंदिर चौराहा, सदर बाजार आदि जगह उनका स्वागत-सम्मान विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया। अंत तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।