वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के संत रमताराम जी के शिष्य श्री दिग्विजयराम जी का चातुर्मासिक सत्संग स्थानीय रामद्वारा चित्तौड़गढ़ में 3 जुलाई से 29 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 10 से 11 बजे तक होंगे।
आयोजन समिति के अनुसार 3 जुलाई को गुरू पूर्णिमा होने से देश-विदेश के कई श्रद्धालु चित्तौड़गढ़ आते हैं जो गुरू पूर्णिमा महोत्सव में सम्मिलित रहेंगे। चातुर्मासिक सत्संग में भक्तों की इच्छानुसार इस वर्ष पहली बार श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन भी होगा जिसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह है।