विधायक आक्या एवं राज्यमंत्री जाड़ावत की उपस्थिति में हुआ हेलमेट वितरण कार्यक्रम प.स.भदेसर की 25 ग्राम पंचायतों में 1250 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों ने सुरक्षित चितौड़गढ़ का लिया संकल्प।
वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शेलन्द्र जैन।
भदेसर।जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायत राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग , राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी तथा श्री सांवलिया मंदिर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर के सभागार में अधीनस्थ 25 ग्राम पंचायतों के चयनित 50-50 व्यक्तियों के 3-3 बेच बनाकर 1250 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को प्रशिक्षण देकर शपथ दिलाते हुए एक चौथाई क़ीमत पर श्री सॉंवलिया सेठ चित्र मय सड़क सुरक्षा संदेश लगे ब्रांडेड हेलमेट वितरित किये।
प्रथम बैच की 8 ग्राम पंचायतों के सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, दूसरे बैच को सहायक विकास अधिकारी बालकिशन शर्मा, तीसरे बैच को सुरेन्द्र सिंह जाडावत अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण, राजस्थान सरकार ने दिलायी। राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के परियोजना सह समन्वयक भरत गुर्जर ने राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि सोसायटी अध्यक्ष ऋतु चौहान के निर्देशन में अब तक 50 हज़ार से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके है तथा 9 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके है।
डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग अजमेर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी सड़क सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं राष्ट्रीय गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन एवं अवार्ड योजना के बारे मे विस्तार से बताया तथा सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिंदु के बारे मे बताया के कैसे सड़क नियमों का पालना करके घर से सुरक्षित निकलकर घर पर सुरक्षित पहुँच सकते हैं उन्होंने वाहन के सुरक्षा उपकरण, अधिकतम गति सीमा, लेन ड्राइविंग, सड़क की मूक भाषा सिग्नल, सड़क पर क्या करें और क्या नहीं करे , क्या सावधानी रखें तथा क्या जानकारी कैसे मिले इसके लिए सभी 100 रोड चिन्हों को समझाया साथ सड़क पर रंगों का महत्व, गुड सेमेरिटन के अधिकार, ड्राइविंग चालीसा, सड़क पर कर्तव्य एवं प्रथम अधिकार, अपराध एव शास्तियों के बारे में स्थानीय भाषा में बताया जिसे लोगों ने रूचि लेकर सुना।सोसायटी के दीपक सिंह पंवार ने सड़क सुरक्षा अग्रदूतों की भूमिका एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में सुशीला कंवर प्रधान, उपखण्ड अधिकारी मोनिका सामोट, धर्माराम गिला पुलिस उपअधीक्षक, गुणवंत लाल तहसीलदार, प्रिंसीपल शम्भूलाल, रतन कंवर भदेसर सरपंच, पवन आचार्य, विक्रम जाट आदि उपस्थित रहे ।
विधायक चितौड़गढ़ ने सभी सड़क सुरक्षा अग्रदूतों से हमेशा हेलमेट एवं सीटबेल्ट सहित सभी नियमो की पालना करने का अनुरोध किया।
राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने इस अभियान की सराहना करते हुए सभी सुरक्षा अग्रदूतों से हेलमेट को सांवलिया जी का दिया हुआ समझकर हमेशा वाहन चलाते समय लगाने की अपील की।उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी सड़क सुरक्षा योजना के बारे में बताते हुए देश की इस तरह की पहली योजना को साकार करने के लिए दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की मदद में आगे आने की अपील की साथ ही एआरटीओ डॉ. राठौड़ के सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण के तरीक़े की प्रशंसा भी की तथा सभी से ताली बजवाकर उत्साह वर्धन किया। उपखण्ड अधिकारी ने सड़क सुरक्षा अग्रदूतों से 10 प्रश्न पूछे तथा समझाया। पुलिस उपअधीक्षक ने ने पुलिस के सीएलजी मेम्बर की तरह जुड़कर क्षेत्र को दुर्घटना मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग की अपील की। पंचायत समिति भदेसर के विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी ने सभी अतिथियों एवं सोसायटी टीम का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया तथा सडक सुरक्षा अग्रदूतों से अपनी अपनी ग्राम पंचायत को हेलमेट युक्त एवं दुर्घटना मुक्त बनाने की अपील की एवं अग्रदूतों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक वितरित की गई । सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, सर सलामत तो सब सलामत, अब सड़कों पर नहीं बिखरने देंगे लाल खून-लाल खून के नारों से प्रशिक्षण स्थल गुंजायमान रहा समारोह में समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी सरपंच गण समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हेलमेट प्राप्त करने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखी गई वही अनेक जनों को हेलमेट नहीं मिलने का भी मलाल रहा कार्यक्रम स्थल पर हेलमेट नहीं मिलने की शिकायत जनप्रतिनिधियों से की।