Invalid slider ID or alias.

गंगरार-अमरपुरा के ग्रामीणों ने अवैध बजरी खनन को लेकर सौंपा उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार @ कमलेश सालवी।

गंगरार। शुक्रवार को उपखंड क्षेत्र के रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत के अमरपुरा गांव के ग्रामवासी बड़ी तादाद में एकत्रित होकर उपखंड मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने तहसीलदार गजराज मीणा को उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि ग्राम अमरपुरा मे इन दिनों गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बिलानाम भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बजरी खनन कर रहे। उक्त भूमि आराजी नंबर 582/ 443, 583/443 व 581/297 295 के समीप ही एक सरकारी विद्यालय भी स्थित है। विद्यालय में गांव के बालक बालिकाएं विद्यालय पढ़ने जाते हैं उस दौरान अज्ञात शराबी एवं नशेड़ी व्यक्तियों द्वारा उक्त बजरी खनन किये हुए स्थान पर शराब पीते रहते है, जिससे आम राहगीरों को आए दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बजरी खनन करने वाले लोगों के संसाधन रास्ते में होने से आए दिन आम रास्ता अवरुद्ध हो रहा है जिसके चलते बच्चों को विद्यालय पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर पूर्व में ग्राम वासियों ने मिलकर इन व्यक्तियों को रास्ते से संसाधन हटाने की मांग की जिस पर इन लोगों द्वारा संसाधन हटाने की बजाय कच्चे रास्तों से होकर गुजर ना शुरू कर दिया साथ ही तेज गति से गुजरते हुए वाहन आम लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं हमेशा कोई बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है वही दोपहिया वाहन धारियों को भी सड़क से गुजरते हुए डर सताने लगा है, ज्ञापन सौंप जल्द उचित कार्यवाही कि मांग की।
इस अवसर पर रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत सरपंच भवानी राम जाट, पूर्व सरपंच कालूराम मीणा, गणेश लाल जाट सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Don`t copy text!