वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास।
डुंगला। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत देलवास के सेठवाना के सैकड़ों ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोंपकर बताया कि पिछले कई सालों से सेठवाणा से बोहेड़ा जाने वाला आम रास्ता अतिकर्मियो की भेट चढ़ गया है। वही कानोड़ से सेठवाना गांव का रास्ता भी अतिक्रमियो की भेट चढ़ गया है दूसरी ओर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो का शमशान जो की लुणदा वाला रास्ता और शमशान अतिकर्मियों की भेट चढ़ चुका है सेठवाना गांव विकास से कोसों दूर है पिछले कई वर्षों से परेशान ग्रामीण संबंधित विभाग को पत्र लिखकर अवगत करा रहे हैं, परंतु विभाग भी कुंभकरनी नींद सोया हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि अगर हमारी समस्याओं का निराकरण 5 दिन में नही हुआ तो डुंगला बस स्टेंड पर बड़ीसादड़ी और कानोड़ मार्ग जाम किया जाएगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में सेठवाना से हेमराज गायरी, जगदीश सुथार, मदन सुथार, देवीलाल गुर्जर, दीपक गायरी, श्री लाल गुर्जर, शीनू गायरी, धनराज सुथार,शांति लाल गुर्जर, देवेंद्र लोहार, राजू लोहार, शंकर गुर्जर, शंकर लोहार, भगवान लाल कुम्हार, ऊंकार लोहार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।