वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर।आरएसएस की इकाई सेवा भारती समिति सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित श्री राम जानकी द्वितीय सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थानीय बालिका आदर्श विद्या मंदिर टोंक रोड सवाई माधोपुर में आज देवशयनी एकादशी गुरुवार को संपन्न हुआ। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ बृजवल्लभ शर्मा के हवाले से भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सर्वजातीय विवाह सम्मेलन मे 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे , सामूहिक विवाह सम्मेलन में परम पूज्य संत 1008 श्री देवीदास जी महाराज महंत रामजानकी मंदिर एवं श्री परम पूज्य 1008 देवआनंद गिरि महाराज चरणक्या दह ने जोड़ों को उनके सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी, क्षेत्रीय सामाजिक समरसता संयोजक तुलसी नारायण, विभाग प्रचारक मुकेश, सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ आरपी गुप्ता, सहित अनेक गणमान्य अधिकारी कार्यकर्ता समारोह मे उपस्थित रहे एवं नव वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रामजानकी भगवान की सजीव झांकी एवं विशाल शोभायात्रा से प्रारंभ हुआ जिसमें विवाह सम्मेलन में आए सभी अतिथियों एवं परिजनों ने वैवाहिक गीतों पर नाचते गाते आनंद लेते हुए शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा बालमंदिर कॉलोनी, सिविल लाइन, इंदिरा कॉलोनी, टोंक रोड मुख्य बजरिया मार्ग से होती हुई विवाह स्थल पर आई , मार्ग में अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं जल सेवा से शोभायात्रा का नागरिको ने स्वागत किया, तत्पश्चात वैदिक परंपरा से मंत्रोच्चार के साथ जोड़ो का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। सर्वजातीय सम्मेलन समारोह मे डॉ भरतलाल मथुरिया, भवानीसिंह मीणा, अर्चना मीणा, जीपी वर्मा, डॉ केडी गुप्ता, डॉ नरेंद्र सोनी, सुरेन्द्र शर्मा,गीता जेलिया, सेवा भारती के संरक्षक डॉ पीएल बंसल, गजेंद्र अवस्थी, अंजनी मथुरिया सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे एवं सहयोग किया।