Invalid slider ID or alias.

डूंगला के मदर टेरेसा मंडल ने कैच द रेन प्रतियोगिता करवाते हुए ग्रामीणों को किया जागरूक।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में मदर टेरेसा महिला मंडल डूंगला द्वारा कैच द रेन प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को स्वस्तिक कंप्यूटर एजुकेशन पर आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम की महिला मंडल राष्ट्रीय स्वयं सेविका श्वेता सामर ने बताया कि स्वास्तिक कंप्यूटर एजुकेशन पर कैच द रेन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में निबंध, स्लोगन, पेंटिंग, ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता एवं पोस्टर विमोचन अलग-अलग स्थानों पर किए गए। अलग-अलग आयोजित हुई प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के प्रथम, द्वितीय,तृतीय आने वाले को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वार्ड पंच भागवती तेली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च 2021 में कैच द रैन अभियान की शुरुआत की थी। जिसका उद्देश्य जल संरक्षण के लिए लोगों के सहयोग से जन जागरुकता अभियान चलाना है। जिले में पिछले कई महीनों से इस योजना के तहत काम किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर तालाब तैयार हो रहे हैं एवं अलग-अलग स्थानों पर मंदिर, स्कूल एवं सार्वजनिक स्थान पर कचरा पात्र रखे गए।
इस मौके पर राम गोपाल वैष्णव, माया कुमारी व्यास, मदर टेरेसा महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

Don`t copy text!