Invalid slider ID or alias.

प्रसिद्ध संगीतकार स्व. आर. डी. बर्मन की जन्म जयंती पर दी स्वरांजलि सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र में आयोजित हुआ कार्यक्रम।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क

चित्तौड़गढ़। सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र चित्तौड़गढ़ ने हिंदी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध संगीतकार आरडी बर्मन की जन्म जयंती 27 जून पर सुरीले गीतों से याद किया।
संस्थान अध्यक्ष गफ़्फ़ार पठान ने बताया कि इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ के हरफनमौला कलाकार अमित कुमार चेचानी ने अपनी मदमस्त जोशीली आवाज़ के द्वारा संस्थान में रह रहे उपचारित मरीजों के लिए प्रसिद्ध संगीतकार स्व. आर डी बर्मन के जीवन दर्शन को प्रेरित करने वाले गीतों को गाकर उनका हौसला बढ़ाया और अपनी सुरीली आवाज के द्वारा सभी उपचाररत मरीजों का मन मोहा।
इस अवसर पर संस्था काउंसलर प्रभात शर्मा ने बताया कि अमित चेचानी ने अपनी जादूभरी आवाज से मुसाफिर हूं यारों (परिचय) जीवन में तू डरना नहीं (खोटे सिक्के), जीवन के दिन छोटे सही (बड़े दिलवाला) आने वाला पल जाने वाला है (गोलमाल), ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे (शोले), राजू चल राजू (आज़ाद) जैसे गीत गाकर उपचाररत मरीजों में जोश भर दिया।
इस अवसर पर अमित चेचानी ने कहा कि गीत संगीत में बहुत बड़ी शक्ति होती है। संगीत का जादू इंसान में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं जिससे इंसान अपने जीवन में सुकून और आनंद का अनुभव कर सकता हैं। आर डी बर्मन की संगीत के क्षेत्र में अद्भुत क्षमता का परिचय देते हुए कहा कि हिंदी फिल्म संगीत में उनका यह एक प्रयोग ही था जिसके तहत उन्होंने न केवल संगीत की धुनों में क्रांतिकारी परिवर्तन किया बल्कि संगीत के बोल और स्वर को भी नए जमाने के साथ ढाल दिया था। संगीत के क्षेत्र में अद्भुत योगदान के कारण ही इन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों में एक माना जाता है। करीब डेढ़ दशक के दौरान विभिन्न भाषाओं की 300 से अधिक फिल्मों में संगीत दिया। उन्होनें कहा कि सुख सेवा संस्थान में रह रहे उपचारित मरीजों के लिए जीवन दर्शन प्रेरणात्मक गीत संगीत के माध्यम से निश्चित ही उनका जिंदगी के प्रति विश्वास व उनका मनोबल बढ़ेगा।
इस अवसर पर संस्थान में उपचाररत मरीजों ने भी अपनी पसंद के कई गीत गाए और मनोरंजन किया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष गफ्फार पठान, काउंसलर प्रभात शर्मा सहित शोयब पठान, जीतु तोमर, कुलदीप राठौड़, दीपक पुरी, इशहाक भाई, चैनसिंह भाटी, विकास सेन, कमलेश भाई आदि ने हिंदी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध संगीतकार स्व.आरडी बर्मन को श्रद्धांजलि दी।

Don`t copy text!