वीरधरा न्यूज़। आकोला @श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। स्थानीय प्रज्ञान महाविद्यालय आकोला में पांच दिवसीय भूमि पूजन एवं नवीन भवन के अनुष्ठान व उद्घाटन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। महाविद्यालय प्रबंध निदेशक शांतिलाल शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के नवीन परिसर में मेवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध आचार्य पंडित श्याम लाल शर्मा के निर्देशन में पंडित गोविंद शर्मा, विष्णु शर्मा, भरत कुमार, कन्हैया लाल, पवन शर्मा, अभिषेक शर्मा सहित कुल आठ पंडितों ने नवीन भवन में पंच दिवसीय यज्ञ व अनुष्ठान का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय का स्वयं का नवीन भवन बनकर तैयार हो गया है साथ ही इसी सत्र से महाविद्यालय अपने नवीन परिसर में संचालित किया जाएगा, जहां छात्र–छात्राओं के लिए खेल के लिए विशाल मैदान, आधुनिक भूगोल प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, आवागमन के लिए ई-रिक्शा , अल्पाहार के लिए कैंटीन आदि सुविधाएं उपलब्ध है। कार्यक्रम में सरपंच तारादेवी मालीवाल, उपसरपंच भैरू लाल जाट, वार्ड पंच रूप लाल माली, रामेश्वर लाल बंजारा, समाजसेवक शंकर लाल मालीवाल, हिम्मत टांक, राजकीय विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल कुमार शर्मा, राजकीय महाविद्यालय मंडफिया के प्रोफेसर सुनील कुमार खटीक, भामाशाह चांदमल जाट, कमलेश मालीवाल, रतन टांक, पूरणमल जाट, वरिष्ठ अध्यापक जगदीश चंद्र शर्मा, व्यवसाई सोहन लाल शर्मा, दिनेश कुमार भट्ट, भरत कुमार वैष्णव, जमील मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में आयोजित इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य नरेंद्र कुमार प्रजापत, मोहित कुमार पायक, रत्नदीप शर्मा , गोपाल लाल, मंजुलादेवी, रतन देवी, मनीषा देवी ,रेखा शर्मा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।