चित्तौडग़ढ़-किसानों की विभिन्न मांगों को अतिशीघ्र पूरा किया जाने के क्रम में राष्ट्रपति के नाम सौपा जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।
चित्तौडग़ढ़।भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि विगत वर्ष किसान आन्दोलन में एमएसपी गारंटी कानून और स्वामी नाथन रिपोर्ट के अलावा अन्य वादे जो सरकार द्वारा किये गए थे उन्हें पूरा किया जावे और देश की नदियों को जोड़ने एवं सौर उर्जा को बढ़ावा देकर अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करने की भी मांग की। साथ ही देश में अफीम व उससे बनने वाली जीवन रक्षक दवाईयों का जो 80 प्रतिशत विदेशी आयात को बन्द करके वर्ष 1979- 80 से आज तक किसी भी कारण से कटे हुए पट्टों को पुनः बहाल कर 5 लाख नये किसानों को आत्म निर्भर बनाने हेतु 15-15 आरी के सीपीएस पट्टे दिलाने की मांग की। किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफी कर प्रतिवर्ष 60 हजार रूपये पेंशन दी जाये एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा कानून को सीधे किसानों के खातों मे राशि डाली जाए क्योंकि नुकसान के बावजूद ये कम्पनियां किसानों को एक भी ढेला न देकर कंगाल बना रही है तथा कम्पनियां मालामाल हो रही है। धरने मे लेहरू लाल जाट, हरिसिंह चुण्डावत जिला उपाध्यक्ष, जयपाल ओड ने आदि मौजूद रहें।