वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना। विधायक रूपाराम मुरावतिया द्वारा अपने विधायक कोष से स्वीकृत मोटराइज्ड स्कूटियों को पिछले दिनों मकराना दौरे पर रहे केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री संजीव बालियान के हाथों दिव्यांग जनों को चाबी दिलवाई गई। क्षेत्र के ग्राम हुड़िया निवासी मुकेश मुंडेल, ग्राम बोरावड़ जाटाबास निवासी लालचंद जांगिड़, ग्राम नावद निवासी मेहराम मेघवाल एवं ग्राम जानासर निवासी भागूराम को स्कूटी वितरित की गई। मकराना क्षेत्र के अनेक जरूरतमंद विशेष दिव्यांगजनों को विधायक कोष से मोटराइज्ड स्कूटियों के मिलने से रोजगार और अन्य काम करने एवं आने जाने में सुविधा उपलब्ध हो रही है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, विधायक मुरावतिया एवं अन्य लोगों ने सभी दिव्यांगजन लाभार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग आवश्यक रूप से करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़े। मोटराइज्ड स्कूटी का दिव्यांग लाभार्थियों को चाबी सौंपी तो उनके चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई दी और वह अपनी स्कूटी पाकर खिलखिला उठे। विधायक मुरावतिया ने शिवा मार्बल बोरावड़ रोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मकराना मेरी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि है। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे दिव्यांग भाई-बहनों की सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है। स्कूटी मिलने से विद्यार्थियों, व्यापारियों और अन्य कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को दैनिक कार्यों में सुविधा और सम्बल मिलेगा। हमारी राजनीति को जन सरोकार से जोडऩे की यह छोटी सी मुहिम है। उन्होंने सभी लाभार्थियों को बधाई दी।