भदेसर कि पलक जैन एवं उदयपुर के सौरभ पुर्बिया ने राष्ट्रीय स्तर पर Y20 इंडिया में राजस्थान का किया प्रतिनिधित्व।
वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर।उदयपुर के सौरभ पुर्बिया व चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर निवासी पलक जैन ने 22 व 23 जून 2023 को दिल्ली में हुए Y20 नेशनल यूथ कॉन्क्लेव 2023 में राजस्थान का नेतृत्व्य किया। दोनों प्रतिभागीयो ने भारत के 28 राज्य, 8 केन्द्र-शासित प्रदेश तथा G20 देशों से जुड़े युवा प्रतिनिधि के साथ मिलकर “जलवायु परिवर्तन” व “फ्यूचर ऑफ़ वर्क 4.0” पर बन रहे वाइट पेपर में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के मंत्री अनुराग ठाकुर व सिक्रेटी मीता राजीवलोचन मुख्य अथिति के तौर पर आमंत्रित थे। सौरभ व पलक ने विशेष तौर पर प्राथमिक स्कूल से ही बच्चो को पर्यावरण के बारे में अवगत करवाने के सुझाव रखे व व्यावहारिक समाधान से वाइट पेपर लिखने में अपना योगदान दिया। इसके साथ ही युवाओं को उद्यमी की और बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया।
यह वाइट पेपर Y20 इंडिया सेक्रेट्रेट की ओर से सभी G20 देशों में अमल में लाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। इससे पूर्व भदेसर की इस बिटिया ने अन्य स्थानों पर भी प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचार व्यक्त किए थे।