Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी मे जयकारों के साथ हुआ चातुर्मासिक मंगल प्रवेश एवं नवनिर्मित जैन दिवाकर भवन का लोकार्पण हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।

बड़ीसादड़ी। श्रमण संघीय जिनशासन रत्ना महासाध्वी वैभव श्री जी महाराज साहब एवं मधुर गायिका प्रांजल श्री महाराज आदि ठाणा 2 का 2023 का एवं पांच माह का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश रविवार को सुबह 8.00 बजे के करीब सगुन वाटिका से प्रारम्भ होकर कानोड़ दरवाजा, घंटाघर चौराया, शोभनाथ मार्किट, ब्रह्मपुरी, रामद्वारा, मेहताओ के भेरूजी की गली से होकर जैन दिवाकर सामायिक भवन में गुरुदेव के जयकारों के साथ सुबह 9.00 बजे चातुर्मासिक मंगल प्रवेश हुआ। मंगल प्रवेश में श्रावक वर्ग सफेद परिधान में गले मे उपरना एवं मेवाड़ी पगड़ी पहने जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। और श्राविकाएं लाल चुन्दडी पहने मंगल गीत गाते चल रही थी।
मंगल प्रवेश से पूर्व सगुन वाटिका में सभी के लिए सुबह 7.00 बजे से 8.00 बजे तक नवकारसी की व्यवस्था श्री संघ द्वारा रखी गई। मंगल प्रवेश सभा मे महासाध्वी वैभव श्री जी महाराज साहब एवं मधुर गायिका प्रांजल श्री महाराज ने विचार रखे।

नवनिर्मित एवं जीणोद्धार जैन दिवाकर भवन का हुआ लोकार्पण

जीणोद्धार हुवे जैन दिवाकर भवन का लोकार्पण करण सिंह सर्राफ़ एवं उनकी धर्म पत्नी सकुन्तला देवी उदयपुर द्वारा किया गया।
संचालन संघ अध्यक्ष दिलीप दक ने किया। जैन दिवाकर महिला मंडल एवं बहु मंडल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
मंगल प्रवेश सभा मे उकार लाल सिरोया उदयपुर, मदन लाल धींग बोहेड़ा, करण सिंह सर्राफ उदयपुर, राजमल धाकड़ बांसी, लादू लाल पामेचा सांगरिया, कांतिलाल जैन दिल्ली एवं अखिल भारतीय जैन दिवाकर संगठन समिति के अध्यक्ष शांतिलाल मारु महामंत्री सिद्धराज सिंघवी आदि उपस्थित थे।
उदयपुर, दिल्ली, निम्बाहेड़ा, बांसी, गंगापुर, सांगरिया, बोहेड़ा आदि श्री संघो से पधारे अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी एवं शाल एवं माला द्वारा अभिनंदन किया गया।
2 जुलाई से रोजाना प्रवचन सुबह 9.00 बजे से 10.00 बजे तक जैन दिवाकर प्रवचन हॉल में आयोजित होगी।
अध्यक्ष दिलीप दक, मंत्री नरेंद्र सरार्फ, चातुर्मास अध्यक्ष दिलीप मोगरा, संघ प्रवक्ता अनिल मेहता, युवा अध्यक्ष राहुल मेहता आदि ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!