वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़,। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित चित्तौड़गढ़ जिले की यात्रा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री का 27 जून को जिले के निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं कपासन दौरा प्रस्तावित हैं।
जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार पोसवाल के आदेशानुसार बिंदु बाला राजावत उपखंड मजिस्ट्रेट बड़ीसादड़ी को हेलीपैड स्थल निंबाहेड़ा, गोपाल बंजारा तहसीलदार निंबाहेड़ा को निंबाहेड़ा हेलीपैड स्थल से सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच एवं प्रस्थान के दौरान संपूर्ण मार्ग हेतु एवं रमेश सीरवी पुनाडिया उपखंड मजिस्ट्रेट निंबाहेड़ा को सामूहिक विवाह कार्यक्रम निंबाहेड़ा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं।
इसी प्रकार रामकुमार टाडा उपखंड मजिस्ट्रेट डूंगला को हेलीपैड स्थल कपासन, अंकित सामरिया तहसीलदार भूपालसागर को हेलीपैड स्थल कपासन से दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम सभा स्थल पर पहुंच एवं प्रस्थान के दौरान संपूर्ण मार्ग हेतु, हिम्मत सिंह बारहठ सचिव यूआईटी चित्तौड़गढ़ को दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम सभा स्थल कपासन मंच के डी भाग हेतु नीता वशिष्ठा उपखंड मजिस्ट्रेट राशमी को दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम सभा स्थल कपासन मंच के बाएं भाग हेतु, अमिता मान उपखंड मजिस्ट्रेट भूपालसागर को स्टेडियम सभा स्थल कपासन मंच के दाएं भाग हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
चित्तौड़गढ़ के लिए विपिन चौधरी तहसीलदार बस्सी को हेलीपैड स्थल चित्तौड़गढ़, शिव सिंह शेखावत तहसीलदार चित्तौड़गढ़ को हेलीपैड स्थल चित्तौड़गढ़ से ऑडिटोरियम पर पहुंच एवं प्रस्थान के दौरान संपूर्ण मार्ग हेतु एवं रामचंद्र खटीक उपखंड मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ को ऑडिटोरियम व सर्किट हाउस चित्तौड़गढ़ के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।