Invalid slider ID or alias.

आकोला-भुपालसागर उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 25 जून को होगा आयोजित

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा विभाग के संयोजन में निदेशक मनीष कुमार शर्मा एवं जिला संयोजक दिलीप ने भनानी के निर्देशानुसार 25 जून को महात्मा गांधी जीवन दर्शन पंचायत समिति के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कोठारी वाटिका में आयोजित होगा। ब्लॉक संयोजक दिलीप कुमार जैन ने बताया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर उपखंड अधिकारी अमिता मान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें 25 जून को गांधी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने हेतु विभिन्न राजकीय विभागों को शिविर के सफल आयोजन हेतु विभिन्न दायित्व भी प्रदान किए गए। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ प्रातः 8:30 गांधी दर्शन यात्रा की शुरुआत से होगा जो कि उपखंड कार्यालय भुपालसागर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए कोठारी वाटिका तक पहुंचेगी। तत्पश्चात अल्पाहार के साथ ही पंजीयन कार्य शुरू होगा। इसके बाद 11:00 बजे शिविर का विधिवत उद्घाटन सत्र प्रारंभ होगा जिसमें मुख्य अतिथि के उद्बोधन के बाद राज्य सरकार की विभिन्न गांधी दर्शन पर आधारित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सक्षम वक्ताओं के द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। दोपहर 2:00 बजे भोजन अवकाश के बाद 3:00 बजे फिर से द्वितीय सत्र प्रारंभ होगा। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्य स्वदेशी एवं खादी के बारे सक्षम वक्ता के द्वारा जानकारी दी जाएगी। इसके बाद गांधी भजन संध्या के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अंत में समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Don`t copy text!