वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। शहर के समीप भीलवाड़ा फोरलेन पर एक मार्बल फैक्ट्री के मजदूर ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने फेक्ट्री के मुख्य गेट के बाद मुख्य बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की। जिस ग्रामीणों को रोकने के लिए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।
इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का मुक्की का माहौल पैदा हो गया।
मामला नरपत की खेड़ी से आगे भीलवाड़ा रोड़ पर स्थित ईनाणी ग्रुप की मार्बल फेक्ट्री का है।
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक मजदूर रतन लाल शर्मा निवासी माल की चोगावड़ी की कल रात स्टॉक भर कर ले जाने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मौत हो गई थी।
ग्रामीणों का कहना था कि ट्रैक्टर चालक मज़दूर की मौत फैक्ट्री परिसर के भीतर हुई, जबकि फेक्ट्री प्रबंधन की ओर से चालक के बाहर हादसे में मौत होने की बात कही जा रही थी।
5 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शनकारियों ने जोरदार हंगामा किया। लंबी जद्दोजहद के बाद फेक्ट्री प्रबंधन ने मृतक आश्रितों को 3 लाख 51 हजार रुपए देने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर पूरा मामला शांत हुआ।