वीरधरा न्यूज़।बिजयपुर @श्री विष्णु दत्त शर्मा।
बिजयपुर।किसी ग्रामीण से फोन द्वारा सूचना मिली की कर्मा का खेड़ा तालाब के यहां पेंथर बैठाहै, इसपर नाका रावत का तालाब प्रभारी पर्वत सिंह ने रेंज विजयपुर अधिकारी भगवती लाल त्रिपाठी को इसकी जानकारी दी, इस पर तुरंत टीम बनाकर टीम को मौके पर भेजा गया, मौके पर टीम ने जाकर देखा कि पैंथर घायल अवस्था में बेसुध हालत में बैठा है इस पर टीम ने और करीब से जाकर देखा तो पाया कि पैंथर के अगले वाले पेर में एवं अन्य हिस्सों में लगभग 8- 10 कांटे शरीर में घुसे हुए पाए गए तत्पश्चात रेस्क्यू टीम द्वारा पैंथर का कुछ समय के लिए मूवमेंट पर नजर रखकर पैंथर को सुरक्षित रेस्क्यू कर उसके शरीर से कांटे निकालकर उसका प्राथमिक उपचार किया गया तत्पश्चात उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।
मौके पर रेंज अधिकारी भगवती लाल त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम में नाका प्रभारी रावत का तलाव पर्वत सिंह, नाका प्रभारी कनेरा राजेंद्र सिंह, वनरक्षक मनराज मीणा, नाका प्रभारी जितेंद्र खटीक विजयपुर एवं वनरक्षक नारायण सिंह विजयपुर एवं वन्य जीव प्रेमी राजेंद्र पाराशर आदि मौजूद रहें।