वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।शांति एवं अहिंसा विभाग के तत्वाधान में उपखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर प्रातः 9बजे नगरपालिका कपासन सेगांधी दर्शन रैली को ब्लॉक शिक्षा आधिकारी कृष्णा चास्टा एवम् ब्लॉक संयोजक शंकर लाल प्रजापत ने पूर्वराज्यमंत्री एवम स्वंतंत्रता सैनानी भवानी शंकर नंदवाना की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित कर रवाना की। रैली में बालकों ने गांधी का रूप लिए वेश भूषा धारण मुख्य मार्ग से होते हुए प्रशिक्षण स्थल महाराणा प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची। प्रशिक्षण स्थल पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डाक्टर शंकर यादव, अध्यक्षता शांति एवं अहिंसा निदेशालय राजस्थान सरकार के निदेशक मनीष कुमार शर्मा, उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया, जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, कपासन ब्लॉक संयोजक शंकर लाल प्रजापत ने महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्य क्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में ब्लॉक संयोजक शंकर लाल प्रजापत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अतिथियों का स्वागत एवम् दूर दराज से पधारे समस्त प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही प्रशिक्षण में उपखंड स्तर के लगभग 700प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही आम जन को राज्य सरकार की कल्याण कारी योजनाओं से अधिकाधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर शंकर यादव ने बताया की गांधी एक व्यक्ति नहीं विचारधारा है विचारधारा का निर्मल प्रवाह है जिसमें अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ दिलाना है। गांधी दर्शन विभाग के निदेशक मनीष शर्मा ने बताया पूरे भारत में राजस्थान एक मात्र राज्य है जिसमें शान्ती एवम अहिंसा विभाग की स्थापना हुई है। राज्य के जननायक अशोक गहलोत साहब की जनकल्याण कारी योजनाओं को सराहते हुए बताया की मुख्य मंत्री परमार्थ को मानते हुए आम जन की सेवा की हैं। कार्यक्रम में सहसंयोजक अंबा लाल शर्मा, कपासन प्रधान भैरू लाल चौधरी, उप प्रधान हर्षवर्धन सिंह गाडन, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकरी डाक्टर राम सिंह चुंडावत, विकास अधिकारी मोहनलाल शर्मा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी करणी सिंह सोढा गांधी दर्शन समिति के सदस्य खुशबू बारेगामा, गुड्डू खान, रोशन लाल रेगर, रतन सुखवाल धमाना, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चास्टा, भुपाल सागर ब्लॉक संयोजक दिलीप जैन, आशीष जोशी डिंडोली, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल गुर्जर रोशन जाट, यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश चौधरी मेवदा, गोपाल लाल सालवी प्रदेश सचिव ललित बोरीवाल जिला सचिव कॉन्ग्रेस मांगीलाल बेरवा पार्षद लोकेश राव रोशन सोनी, पूर्व पार्षद रेखा रेगर, राबिया खान, भगवती देवी प्रजापत, अकरम मंसूरी शेर मोहम्मद रोहित कोहली विजय बारेगामा ऋषि व्यास सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता है आमजन मौजूद है इस कार्यक्रम में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर मे गांधीवादी वक्ता के रूप में शिक्षाविद प्रभु लाल टेलर, रामनारायण शर्मा, शिव शंकर उपाध्याय ने गांधी वादी विचारधारा पर प्रकाश डालते विचार धारा से जुड़ने के लिए आह्वान किया। और छोटे-छोटे बच्चों ने गांधी के ऊपर देशभक्ति के गीत आकर्षक प्रस्तुति दी एवं ब्लॉक स्तरीय पर नीट चयनित एवं 10वीं ,12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाए 10 विद्यार्थियो को पुरुस्कृत किए गए।