Invalid slider ID or alias.

गंगरार-गोवलिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप मे मतदाताओं को किया जागरूक।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करके आमजन को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप ब्लॉक गंगरार की ग्राम पंचायत गोवलिया में दो दिवसीय आयोजित हुआ। शिविर के दौरान तहसीलदार ने सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से देते हुए इनका अधिक से अधिक प्रचार कर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने हेतु सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयो द्वारा अधिकतम प्रयास करने को कहा। प्रत्येक निर्धन, जरूरतमंद, असहाय, पात्र नागरिक की पूरी मदद कर उसका कार्य त्वरित गति से करने को कहा। सरपंच सुखराज सालवी ने ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों की ओर से शिविर में आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का माल्यार्पण कर एवं मेवाड़ी पाग बंधा कर स्वागत किया। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर में वोटिंग मशीन का प्रदर्शन कर नए मतदाताओं को वोटिंग प्रणाली समझाई गई। पेंशन हेतु सत्यापन करवा कई पेंशनर्स ने शिविर का लाभ लिया। नारायण गुर्जर के आवेदन पर ग्राम पंचायत द्वारा पुश्तैनी पट्टा जारी किया गया। आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर सरिता ए कुमार ने अनेक व्यक्तियों की रोग जांच कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाई। पशुपालन विभाग द्वारा साइपरमैथरीन (जुए, चिचड़े इत्यादि परजीवी) मारने की दवा का पशुपालकों को वितरण किया गया। शिविर में लोक कलाकारों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है जिसमें राज्य सरकार द्वारा 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। दो लोक कलाकारों ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया। शिविर में आए प्रत्येक लाभार्थी के लिए ग्राम पंचायत की ओर से अल्पाहार की की व्यवस्था की गई।
शिविर में विकास अधिकारी खूबचंद खटीक प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, ग्राम विकास अधिकारी भंवर सालवी, वार्ड पंच हीरालाल, वार्ड पंच कालू सिंह, वार्ड पंच नारायण गुर्जर आदि उपस्थित रहकर जनता को राहत प्रदान करने का कार्य किया।

Don`t copy text!