डूंगला-अमरनाथ मंदिर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्राण प्रतिष्ठा संपन्न सेकड़ो कलश के साथ निकली शोभायात्रा।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला। चिकारडा जाट मोहल्ला स्थित चारभुजा मंदिर के समीप अमरनाथ महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार को कलश चढ़ाने के साथ ही समापन हुआ।
जानकारी में शंकर लाल जाट द्वारा बताया गया कि जाट मोहल्ला स्थित अमरनाथ महादेव मंदिर पर कलश यात्रा एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार को यज्ञ हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। उनके द्वारा बताया गया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को कलश यात्रा निकाली गईं। कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ जाट मोहल्ला स्थित चारभुजा जी के मंदिर से शुरू होकर उदयपुर निंबाहेड़ा रोड सदर बाजार नीम चौक जाट मोहल्ला होते हुए पुनः उदयपुर निंबाहेड़ा रोड पर होते हुए चारभुजा जी मंदिर पहुंची। सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लिए मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। रथ में शिव प्रतिमा के साथ शिवलिंग स्थापित कर चवर ढूलाये जा रहे थे। बैंड बाजे स्व लहरिया बिखेरते हुए आगे बढ़ रहे थे। पीछे पीछे पुरुष बालक युवा भगवान का गुणगान करते हुए चल रहे थे। रात्रि में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ सुंदरकांड समिति द्वारा किया गया, जिसमे सैकड़ों लोगों ने धर्म लाभ लिया। 20 जून मंगलवार को रात्रि जागरण एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। भजन संध्या में ख्याति मान कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। वही स्थानीय कलाकारों ने भी ऐसा रंग जमाया की ग्रामीण झूम उठे। 21 जून बुधवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ। जिसमें पंडितों द्वारा हवन यज्ञ पूर्णाहुति की गई। सैकड़ों की तादाद में उपस्थित महिला पुरुषों की उपस्थिति में मंदिर पर कलश चढ़ाया गया। इस ख़ुशी के मौके पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। वहीं पुरुषों द्वारा शिव भक्ति का उद्घोष किया गया। हर हर महादेव की आवाज गुंजायमान रही। आयोजित कार्यक्रम जाट मोहल्ला के निवासियों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। कार्यक्रम आयोजन को लेकर पिछले 1 माह से तैयारियां की जा रही थी। चारभुजा मंदिर के साथ अमर नाथ महादेव मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। लाइट डेकोरेशन की गई। आयोजित कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महा प्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को महादेव मंदिर समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से पूर्ण किया गया।