बड़ीसादड़ी-अंबावली में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव यज्ञ हवन के साथ शिव परिवार हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न।
वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।
बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के किरतपुरा ग्राम पंचायत के गांव अंबावली में चल रहै तीन दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा, हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का बुधवार को 21 जोड़ों के साथ यज्ञ, हवन पूर्णाहुति व शिव परिवार, हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव,विशाल महाप्रसादी के साथ भव्य समापन किया गया।
आपको बता दें कि इस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गांव में प्रतिष्ठाओं का भ्रमण कराया गया। सुंदरकांड का पाठ कराया गया। यज्ञ, हवन, आहुतियो के साथ अबूझ मुहूर्त में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से व स्वामी अनंतराम महाराज, पंडित प्रवीण शर्मा द्वारा शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा व हनुमान प्राण प्रतिष्ठा की गई।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान स्वामी अनंत राम महाराज ने शिव पुराण की पावन कथा की महिमा बताते हुए कहा कि जीवन में अगर धार्मिक ग्रंथों के विचार श्रवण कर धारण किए जाए तो हमारे जीवन में सुख शांति सद्बुद्धि समृद्धि की प्राप्ति होती है।
कथावाचक स्वामी अनंत राम महाराज ने पंचाक्षर मंत्र की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि अगर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करके कोई कार्य शुरू किया जाए तो वह निर्विघ्नम परिपूर्ण होता है। शिवलिंग को अगर प्रतिदिन जल से अभिषेक किया जाए तो भगवान शिव हमारी अकाल मृत्यु से रक्षा करते हैं। अगर भगवान शिव को प्रसन्न कर लिया जाए तो ब्रह्मांड के देवता अपने आप ही प्रसन्न हो जाते हैं क्योंकि देवों का देव तो महादेव हैं।
गौरतलब है कि अंबावली में शिव परिवार व बालाजी मूर्ति प्रतिष्ठा महामहोत्सव से पूर्व भगवान की सभी मूर्तियों का अन्न से अधिवासन व नगर भ्रमण कराया गया। भगवान की मूर्तियों के नगर परिक्रमा में स्वामी अनंत राम महाराज, पंडित प्रवीण शर्मा समस्त ग्रामवासी, उपस्थित श्रद्धालु मौजूद थे। इस भम्रण से पूरा अंबावली ग्राम भक्तिमय हो गया।
बड़ीसादड़ी आनंद धाम रामद्वारा के स्वामी अनंत राम महाराज, पंडित प्रवीण शर्मा के सानिध्य में शिव परिवार हनुमान मंदिरों पर प्रतिमा स्थापित की गई।आपको जानकारी दे कि 26 अप्रैल को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था।गौरतलब है कि किरतपुरा पंचायत के अंबावली गांव में वाघेला परिवार ने सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए शिव मंदिर निर्माण के लिए 5 हजार स्क्वायर फीट भूमि भेंट की थी। जिस भूमि पर बुधवार को शिव परिवार ,हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा की गई है।
विशाल महा प्रसादी का आयोजन
अंबावली गांव में चल रही तीन दिवसीय शिव परिवार व हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार को समाप्ति पर समस्त ग्राम वासियों द्वारा विशाल महा प्रसादी का आयोजन किया गया। इस प्रसादी में गांव के लोगों के अलावा आसपास के क्षेत्रों से अन्य गांव से लगभग 4 हजार लोगों ने महा प्रसादी का लाभ लिया।