वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।उपखंड क्षेत्र मे विभिन्न स्थानों डूंगला,मंगलवाड़ व नौगांवा राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर स्थाई कैंपों का आयोजन हो रहा है। साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के तहत नौगांवा में आयोजित शिविर के दोनों दिन कुल 8 परिवाद प्राप्त हुए। मोबाइल कैंप व स्थाई केम्पों में महंगाई राहत शिविर के तहत उपखंड क्षेत्र डूंगला के 260 लोगों का पंजीयन किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 19 नामांतरण खोले गए एवं 03 शुद्धि के प्रकरण निस्तारित किया गये।
09 लोगों के जन्म, मृत्यु आदि प्रमाण पत्र जारी किए गए।
पंचायतीराज विभाग द्वारा
17 लोगों के मकान के पट्टे जारी किए गए।
02 लोगों को जॉब कार्ड बना कर वितरण किए गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के संयुक्त प्रयास से 75
वृद्धजनों कि पेंशन का भौतिक सत्यापन किया गया जिनका लंबे समय से सत्यापन ई-मित्र पर फिंगर नहीं आने से व ओटीपी के माध्यम से भी नहीं हो पा रहा था ऐसे में लंबे समय से उनकी पेंशन अटकी हुई थी।
नौगांवा शिविर में प्रभारी उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा, तहसीलदार मदन लाल जटिया, विकास अधिकारी मामराज मीणा व सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ नौगांवा सरपंच कालू लाल जाट उपस्थित रहे। शिविर का निरीक्षण प्रकाश चौधरी पूर्व विधायक बड़ीसादड़ी द्वारा किया गया।
प्रत्येक विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने अपने विभाग से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी एवं महंगाई राहत शिविर के तहत मिलने वाली सुविधाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी।
सांस्कृतिक सद्भावना संध्या के तहत विभिन्न लोगों के द्वारा अपनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसमें भजन गाए गए।