Invalid slider ID or alias.

खेलो से व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है: श्याम लाल शर्मा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।खेलो से व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है, खेलों के लिए मेवाड़ में भामाशाहओ की कोई कमी नहीं है।” उक्त विचार उदयपुर संभाग के अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गोड ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष एवं विजयपुर सरपंच श्याम लाल शर्मा ने व्यक्त किए। राजस्थान बास्केटबॉल लीग के आयोजन अध्यक्ष शिव बेरवा एवं सचिव लोकेश खोईवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान बास्केटबॉल लीग सीजन 4 के फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में श्याम लाल शर्मा, गोविंदम टेक्सटाइल के ओनर प्रवीण टाक एवं संजय शर्मा, महिला मोर्चा भीलवाड़ा अध्यक्ष अनिला शर्मा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी शिव खोईवाल, लोकेश खोईवाल, गोविंद खोईवाल एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी मुकेश खटीक, बीएफआई रेफरी रणजीत खटीक ,राहुल जयसवाल, सीमा बेरवा सिद्धार्थ, हर्षवर्धन पांडे आदि ने अतिथियों का मारवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया। प्रतियोगिता में राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ 6 टीमें पुरुषों की एवं चार महिलाओं की टीमों ने भाग लिया। अगले सत्र में होने वाले आर बी एल सीजन -5 के लिए 2 टीमो के लिए ब्रांड एंबेसडर बन कर आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई।

Don`t copy text!