Invalid slider ID or alias.

गंगरार-शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर परिणाम पर साँवरा का जताया आभार, गंगरार से कुरातियाँ ग्राम स्थित सांवलिया जी तक हजारों भक्त पदयात्रा से पहुचे।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।

गंगरार। क्षेत्र में संचालित एम-टू प्रयास नि:शुल्क शिक्षण अभियान द्वारा क्षेत्र में शिक्षा की जागृति के लिए रविवार को अमावस्या पर सांवलिया सेठ तक पैदल यात्रा की गई। एम-टू प्रयास के तत्वाधान में सत्र के श्रेष्ठ परिणामों के लिए प्रणाम करते हुए पदयात्रा का आयोजन किया गया। कुरातियाँ ग्राम स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए मंदिर में एम-टू परिवार से हजारों की संख्या में श्रद्धालू उमंग और उत्साह के साथ पदयात्रा कर पहुंचे। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों में भगवान के प्रति आस्था एव सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने का यह एक अनूठा कार्यक्रम देखने को मिला। पदयात्रा में एम-टू प्रयास में अध्ययनरत बच्चों एवं उनके अभिभावकों सहित करीब 5000 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। एम-टू प्रयास के स्थापक मनोज मीना ने बताया कि एम – टू प्रयास के विगत सत्र में सैनिक स्कूल में 20 से अधिक बच्चों का चयन , अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा में 32 में से 29 बच्चों का चयन, बीएसटीसी में 70 से अधिक बच्चों का चयन , बोर्ड परिक्षाओं में 10वीं एवं 12वीं में ब्लॉक में सबसे श्रेष्ठ परिणामों सहित अन्य उपलब्धियों के आभार के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया । पदयात्रा गंगरार के रामदेव मंदिर से प्रातः 7 बजे प्रस्थान की गई जो मुख्य मार्ग से होते हुए सांवलिया सेठ के जयकारों की गूंज के साथ कुरातियां श्याम मंदिर तक प्रातः 10 बजे पहुंची । पद यात्रियों के लिए मार्ग में फलाहार एवं जलपान की पूर्ण व्यवस्था की गई। ज्ञात हो कि एम – टू प्रयास नवोदय विद्यालय , सैनिक स्कूल, बीएसटीसी, अग्निवीर भर्ती सहित सभी कक्षा-3 से 12वी कला वर्ग तक से सभी बच्चों को पूर्णतः नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने कार्य करता हैं जहां बच्चों का सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत होना अनिवार्य हैं ।

Don`t copy text!