Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी से पूर्व विधायक चौधरी ने बस को रवाना कर राज्य स्तरीय लंपी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम कि शुरुआत की।

 

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री मोहन दास।

बड़ीसादड़ी। विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार की योजना एवं पशुपालन विभाग से राज्य स्तरीय लंपी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम के तहत बड़ीसादड़ी से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह योजना किसानों एवं पशुपालकों के लिए नया जीवन देने जैसी योजना साबित हो रही है, मुख्यमंत्री कि इस योजना से आज बड़ी सादड़ी में लंबी रोग से मृत 12 गायों के पशुपालकों को 4 लाख 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार डूंगला क्षेत्र मे 95 गायों की मृत्यु पर पशुपालकों को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इस दौरान पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीख लेते हुए पूरे देश में इस प्रकार की आर्थिक सहायता योजना चालू करके संपूर्ण देशवासियों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए ताकि गरीब किसान पशुपालकों को पीड़ित ना होना पड़े।
इस दौरान पंचायत समिति बड़ीसादड़ी के ग्रामीण किसान पशुपालक एवं नगरवासी के साथ समस्त वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!