Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने ग्राम पंचायत एराल में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत एराल में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने शिविर स्थल पर छाया, पानी आदि व्यवस्थाओं को देखा और आमजन के लिए शीतल पेय पदार्थ की व्यवस्था की। उन्होंने अधिकारियों को शिविर स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, लोगों का रजिस्ट्रेशन समय पर हो सके, इसके लिए अधिकारियों को स्वयं डेस्क की मॉनिटरिंग करने को कहा।
राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से लोग सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है। अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। उन्होनें कहा कि महंगाई राहत कैम्प को लेकर भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कैंपों में पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एसडीएम रामचंद्र खटीक, तहसीलदार शिव सिंह, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, सरपंच रविराज सिंह जाड़ावत सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!