वीरधरा न्यूज़। बेंगु @श्री महेन्द्र धाकड़।
बेंगु।कस्बे के खुर्रा बाजार में 10 जून को किला बेगूं निवासी अर्जुन सिंह राजपूत पर तीन लोगों द्वारा चाकू से वार कर हत्या का प्रयास करने के मामले में बेगूं थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बेगूं कस्बे के खुर्रा बाजार में 10 जून को किला बेगूं निवासी अर्जुन सिंह राजपुत को आरोपी रितिक राव, अंकित राव एंव अंकित पटवा निवासी बेगू द्वारा जान से मारने की नियत से चाकू से वार करने से गम्भीर चोट आने के मामले में थाना बेगू पर हत्या के प्रयास में प्रकरण दर्ज पर अनुसंधान शुरू किया गया।
एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं झाबर मल यादव के निर्देश पर थानाधिकारी बेगूं भगवानलाल द्वारा अनुसंधान अधिकारी हंसराज मय जाप्ता की टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा आसुचना संकलन एवं घटनास्थल के आस-पास सी.सी.टी. वी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाकर तलाश शुरू की गई। तीनो आरोपी रितिक राव, अंकित राव एंव अंकित पटवा घटना के बाद से अपनी सकूनत से रूपोश होने के कारण आसुचना संकलन एंव तकनिकी आधार पर आरोपियों के चित्तौडगढ मे होने के बारे मे पता लगने से गुरुवार को तीनो आरोपियों को चित्तौडगढ से डिटेन किया जाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। इस मामले में तीनों आरोपियों रितिक राव पिता संतोष कुमार राव जाति राव उम्र 21 साल निवासी खारी बाबडी के पास बेगू पुलिस थाना बेगू अंकित पटवा पिता विरेन्द्र कुमार पटवा जाति भाट उम्र 20 साल निवासी चारभुजा मंदिर के सामने, भाटो का मोहल्ला बेगू पुलिस थाना बेगूं, अंकित राव उर्फ भुरा पिता सत्यनारायण जाति राव उम्र 22 साल निवासी बडी मस्जिद के पास, भाटो का मोहल्ला बेगू पुलिस थाना बेगू को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटर साईकिल के बारे मे पूछताछ कर अनुसंधान जारी है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय मे पेश किया जाएगा।